मोंटी चड्ढा को 100 करोड़ के घोटाला मामले में जमानत मिली

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)| दिल्ली में एक अदालत ने उद्योगपति और वेव समूह के उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को 100 करोड़ रुपये के घोटाले के एक मामले में सोमवार को जमानत दे दी।
 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुलशन कुमार ने इसके लिए 50-50 हजार रुपये के दो जमानती बांड पर मोंटी को जमानत दी।


जमानत मंजूर करते हुए अदालत ने चड्ढा को बिना आज्ञा देश नहीं छोड़ने का निर्देश दिया।

शराब और रियल एस्टेट किंग पोंटी चड्ढा के बेटे मोंटी चड्ढा को 100 करोड़ रुपये के घोटाले के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। छह साल पहले पोंटी चड्ढा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मोंटी चड्ढा की तरफ से आए वरिष्ठ वकील विवेक तंखा और विकास पहवा ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रहे हैं।


उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि मोंटी चड्ढा का उद्देश्य निवेशकों को धोखा देने का नहीं था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)