मोटोरोला का पहला ‘एंड्रायड वन’ स्मार्टफोन भारत में लांच

  • Follow Newsd Hindi On  
मोटोरोला का पहला 'एंड्रायड वन' स्मार्टफोन भारत में लांच

चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो-मोटोरोला ने सोमवार को अपना पहला एंड्रायड वन डिवाइस ‘मोटोरोला वन पॉवर’ भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी काीमत 15,999 रुपये है। एंड्रायड वन डिवाइसों को नवीनतम एंड्रायड वर्शन और नियमित सुरक्षा अपडेट्स मिलते रहते हैं। यह डिवाइस एंड्रायड ओरियो 8.1 ओएस पर आधारित है तथा इसमें 6.2 इंच की स्क्रीन 19:9 मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ है।

मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रशांत मनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारे वैल्यू पोर्टफोलियो (10,000-20,000) के लिए भारतीय बाजार पर हम विशेष ध्यान देते हैं।”


कंपनी ने बयान में कहा, “इस डिवाइस के बैटरी लाइफ 2 दिन की है केवल 15 मिनट चार्ज करने पर यह फोन 6 घंटे तक मूवी देखी जा सकती है। इसमें टर्बो चार्जर तकनीक दी गई है।”

इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 1.8 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी बिल्ट इन स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 16 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा तथा 12 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।


इसके मुख्य कैमरे में गूगल लेंस को समेकित किया गया है, जो चीजों की पहचान करने तथा ऑनलाइन सर्च करने में मदद करता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)