मोटरस्पोर्ट्स : राजीव, सेंथिल ने होंडा रेसिंग टीम को दी शानदार शुरुआत

  • Follow Newsd Hindi On  

 सेपांग(मलेशिया), 9 मार्च (आईएएनएस)| प्रैक्टिस में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत की शीर्ष ‘इदेमित्सू होंडा रेसिंग इंडिया’ टीम के राइडर्स राजीव सेथू और सेंथिल कुमार ने शनिवार को यहां एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआआरसी) में महत्वपूर्ण सात अंक हासिल कर लिए।

  एशिया की सबसे प्रतिस्पर्धी मोटरसाइकल एआरआरसी के एपी-250 क्लास में होंडा टीम की ओर से 21 वर्षीय राजीव 11वें स्थान पर रहे। उन्होंने पांच अंक हासिल किए।


दूसरी ओर पहली बार एआरआसी रेस में भाग लेने उतरे सेंथिल टॉप-14 में फिनिश के साथ एआरआरसी में अंक जीतने वाले पहले भारतीय रुकी राइडर बन गए।

होंडा टीम का सीजन की यह अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत है।

राजीव अपने प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “मैंने शानदार शुरुआत की और पहले ही लैप में नौ राइडरों को ओवरटेक कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया। लेकिन तभी मेरे सामने दो राइडर क्रैश हो गए और मुझे अपने आप को बचाना था।”


राजीव ने कहा, “फिर भी मैंने 3 स्पॉट लिए और 11वें स्थान पर रहा, जो एआरआरसी के तीन वर्षो में मेरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)