मप्र : आदिवासी को जिंदा जलाने के मामले में मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

गुना/भोपाल, 8 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में उधारी के पांच हजार रुपए को लेकर हुए विवाद में एक आदिवासी को जिंदा जला दिया गया, उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को दुखद बताते हुए जांच का भरोसा दिलाया है।

बताया गया है कि गुना के बमौरी क्षेत्र के उकावद खुर्द में एक युवक से विजय सहरिया का उधारी के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर आरोपी युवक ने विजय पर शुक्रवार को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी । विजय को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी शनिवार को मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया।


वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गुना जिले के बमोरी ब्लॉक के उकावद ग्राम में विजय सहरिया की मृत्यु अत्यंत वीभत्स एवं दर्दनाक है। मैं उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार को सांत्वना देता हूं। मैं पीड़ित परिवार से मिलने स्वयं उनके गांव जाऊंगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, घटना की पूरी जांच कराई जाएगी तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। गरीब, दलित, कमजोर भाई-बहनों के प्रति कोई अन्याय नहीं होने देंगे। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है, जिसके तहत उनके सारे पुराने अवैध कर्जे माफ हो गए हैं। कोई उनसे इन कजरें की वसूली नहीं कर सकेगा।

–आईएएनएस


एसएनपी/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)