मप्र : अपराह्न् 3 बजे तक 48.45 प्रतिशत मतदान (लीड-3)

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 19 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मध्य प्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। अपराह्न् तीन बजे तक 48़ 45 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं। देवास संसदीय क्षेत्र में जहां सर्वाधिक 56़19 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, वहीं इंदौर में सबसे कम 38़11 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी. एल. कांताराव ने संवाददाताओं को बताया, “राज्य में शांतिपूर्वक मतदान जारी है। आगर मालवा जिले में एक स्थान और मंदसौर में पांच स्थानों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदाताओं को मतदान के लिए समझाया जा रहा है। वहीं, दो कर्मचारियों की हृदयाघात के कारण मौत हो गई।”


कांता राव ने कहा, “अपराह्न् तीन बजे तक 48़45 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। देवास संसदीय क्षेत्र में 56़19 प्रतिशत, उज्जैन में 51़ 26 प्रतिशत, मंदसौर में 50़ 33 प्रतिशत, रतलाम में 48़ 04 प्रतिशत, धार में 49़ 87, इंदौर में 38़11, खरगोन में 50.51 प्रतिशत और खंडवा में 47़ 01 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे।”

राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान से पहले गड़बड़ी के कारण कुल मशीनों की लगभग आधा प्रतिशत मशीनों को बदला गया। झाबुआ के एक मतदान केंद्र पर झगड़े की सूचना मिली।

राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इंदौर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के शंकर लालवानी का मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी से है। खंडवा में भाजपा के नंदकुमार सिह चैहान के सामने कांग्रेस के अरुण यादव हैं। झाबुआ में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया का मुकाबला भाजपा के जी. एस. डामोर से है।


इसी तरह उज्जैन में कांग्रेस के बाबू लाल मालवीय के सामने भाजपा के अनिल फिरोजिया हैं। मंदसौर में कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन का मुकाबला भाजपा के सुधीर गुप्ता से है। देवास में कांग्रेस के प्रहलाद टिपानिया और भाजपा के महेंद्र सोलंकी आमने-सामने हैं। धार में भाजपा ने छत्तर सिह दरबार और कांग्रेस ने गिरवल दिनेश को चुनावी मैदान में उतारा है। खरगोन से भाजपा ने गजेंद्र पटेल और कांग्रेस ने गोविद मुजाल्दा को मैदान में उतारा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इस चरण में कुल एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता कुल 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 76 पुरुष एवं छह महिला उम्मीदवार शामिल हैं। मतदाताओं में 76 लाख 15 हजार 610 पुरुष, 72 लाख 86 हजार 594 महिलाएं और 484 अन्य मतदाता शामिल हैं।

इस चरण के आठ संसदीय क्षेत्रों में कुल 18 हजार 413 मतदान केद्रों पर मतदान हो रहा है, जहां सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान छह बजे तक चलेगा।

राज्य में 29 संसदीय क्षेत्र हैं। पहले तीन चरण में 21 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)