मप्र और केरल के बीच पर्यटन पर करार

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश और केरल पर्यटन के बीच करार हुआ है। यह करार से दोनों ही राज्यों के पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी।

राज्य की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर इन दिनों केरल के प्रवास पर हैं। इस दौरान दोनों राज्यों के बीच करार हुआ है। पर्यटन की दृष्टि से इस करार को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि दोनों ही प्रदेशों में पारस्परिक पर्यटन का चहुंमुखी विकास होगा। यह करार पर्यटन की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा।


अपने केरल प्रवास के चौथे दिन 15 जनवरी को पर्यटन मंत्री ठाकुर स्थानीय प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगी। तदुपरांत वे जिला कुमाराकोम के ग्राम्य जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगी। पांचवें दिन 16 जनवरी को मंत्री ठाकुर जिला वायकोम में पेपर (काली मिर्च) यूनिट का भ्रमण करेंगी। ठाकुर वायकोम में सांस्कृतिक अनुभव के बाद स्थानीय महिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक में अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगी। सातवें दिन वे कोचीन एयरपोर्ट से भोपाल वापस आयेंगी।

इससे पहले पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने अपने प्रवास के दौरान केरल टूरिज्म दल के साथ बैठक में चर्चा की। वे त्रिवेन्द्रम में सचिव एवं संचालक की उपस्थिति में केरल के पर्यटन मंत्री के साथ लोक कार्यक्रम के आयोजन में भी शामिल हुईं।

–आईएएनएस


एसएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)