मप्र : भाजपा का आरोप, बिगड़ रही कानून व्यवस्था

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 18 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया है। वहीं हालात में सुधार न आने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

प्रदेश भाजपाध्यक्ष राकेश सिह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात अचानक गंभीर रूप लेने लगे हैं। गत दिनों भोपाल में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर भारी पथराव और मारपीट, इंदौर में कारोबारी संदीप अग्रवाल को गोलियों से भून दिया जाना और मंदसौर नगरपालिका के अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की बीच बाजार नृशंस हत्या, इस बात का सबूत है कि नई सरकार कानून व्यवस्था का राज कायम रखने में असमर्थ है।


सिंह ने आगे कहा, “भाजपा एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते इस जंगलराज को मूकदर्शक बनकर नहीं देख सकती, यदि अपराधों की निरंतरता इसी प्रकार बनी रही, तो प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने के लिए विवश होना पड़ेगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)