मप्र : भाजयुमो नेता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

 छतरपुर, 8 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर की हत्या के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

  भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अभिलाश पांडे का आरोप है कि यह हत्या प्रायोजित थी। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पाटकर की निर्मम हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर संगठन ने शुक्रवार को छतरपुर के एसपी को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ अभिलाश पांडे ने कहा, “पाटकर की हत्या प्रयोजित थी। हम पुलिस-प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा।”


पांडे ने कहा, “पाटकर की हत्या जिस निर्ममता और तैयारी के साथ की गई है, उससे स्पष्ट है कि यह प्रायोजित थी। फिलहाल इस हत्या के तीन आरोपियों ने समर्पण किया है, लेकिन सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की जानी चाहिए। पंद्रह दिनों में गिरफ्तारी और जांच नहीं होती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)