मप्र : गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर सरकारी इमारतें होंगी रौशन

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 8 नवंबर (आईएएनएस)| गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर 12 नवम्बर को मध्य प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर विद्युत साज-सज्जा की जाएगी।

  मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर आदेश जारी कर दिए कए है। सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में गठित एक समिति की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस यानी एक नवम्बर को मंत्रालय में हुई थी। कमलनाथ ने बैठक में निर्देश दिए थे कि 12 नवम्बर को प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर विद्युत साज-सज्जा की जाए।


मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों, अध्यक्ष राजस्व मंडल ग्वालियर, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है। परिपत्र में 12 नवम्बर को गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सभी शासकीय भवनों में प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)