मप्र : कमल नाथ परिवार ने मेडिकल कॉलेज को एमआरआई मशीन दान की

  • Follow Newsd Hindi On  

छिंदवाड़ा, 3 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के परिवार ने छिंदवाड़ा के मेडिकल कॉलेज को एक एमआरआई मशीन दान की है, जिसकी कीमत छह करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर ने बताया है कि मेडिकल कॉलेज ने एमआरआई मशीन के संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और क्षेत्रीय सांसद नकुल नाथ से चर्चा तथा पत्राचार किया। क्षेत्र की इस महती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पिता दिवंगत महेन्द्र नाथ के नाम से संचालित ट्रस्ट द्वारा छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को लगभग छह करोड़ रुपये मूल्य की एमआरआई मशीन दान की है।


पूर्व में भी कमल नाथ ने अपने दिवंगत पिता के नाम से छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना हेतु व्यक्तिगत तौर पर 50 लाख रुपये का दान दिया था। यह राशि रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर में दान दी गई थी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)