मप्र : कमलनाथ अग्निकांड पीड़ित किसानों से मिले

  • Follow Newsd Hindi On  

 होशंगाबाद, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में हुई आगजनी के दो दिन बाद रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रभावितों के बीच पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

 शुक्रवार की रात हुई चार गांवों में आगजनी से बड़ा नुकसान हुआ था। लगभग 700 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसल जल गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग झुलस गए थे।


मुख्यमंत्री कमलनाथ पांजराकलां पहुंचे। उन्होंने आगजनी में जान गंवाने वाले किसान गुरूम साहब मलैया, दिलीप चौरे व अमित चौरे के प्रति शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। बताया गया है कि जिला प्रशासन ने शासन के तय प्रावधानों के मुताबिक, मृतक परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत भी की।

मुख्यमंत्री धौखेड़ा व रैसलपुर भी गए। उन्होंने प्रभावित किसानों से मुलाकात की और खेतों में जाकर क्षतिग्रस्त फसलों को देखा। मुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार हादसे में क्षतिग्रस्त फसलों का पूरा मुआवजा देने के साथ ही मृतकों के परिजन तथा प्रभावित परिवारों को पूरी मदद करेगी।

मुख्यमंत्री के साथ जनसंपर्क मंत्री पी़ सी़ शर्मा और पूर्व सांसद सुरेश पचौरी भी थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)