मप्र में 14 दिन में 42 लाख किसानों ने भरे कर्जमाफी के फॉर्म

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 28 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में जय किसान फसल ऋणमाफी योजना के लिए जारी प्रकिया के पहले 14 दिनों में 41 लाख 82 हजार से ज्यादा किसान आवेदन (फॉर्म) भर चुके हैं।

  आवेदन पांच फरवरी तक भरे जाने वाले हैं। किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग द्वारा सोमवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन का कार्य 15 जनवरी से चल रहा है, 14 दिनों में 41 लाख 82 हजार 924 किसानों ने फसल ऋणमाफी योजना से लाभान्वित होने के लिए अपने आवेदनपत्र ग्राम पंचायतों में जमा कराए हैं।


किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग का अनुमान है कि इस योजना में पंजीयन की अंतिम तारीख तक 53 लाख से अधिक आवेदन जमा होने की संभावना है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)