मप्र में आंशिक बादल छाए, बारिश की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 11 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में रविवार की सुबह से मौसम सुहावना है, बादल छाए हुए हैं और हवाएं चल रही है, जिससे गर्मी और उमस से राहत है। राजधानी में लगभग एक सप्ताह के बाद रविवार को बारिश का दौर थमा हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने पर एक बार फिर जोरदार बारिश की संभावना है, आगामी 24 घंटों में कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।


भोपाल का रविवार का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, इंदौर का 21.8 डिग्री, ग्वालियर का 24 डिग्री और जबलपुर का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री, इंदौर का 27.7 डिग्री, ग्वालियर का 33.3 डिग्री और जबलपुर का 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)