मप्र में अब सादा पेट्रोल ने भी बनाया शतक

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल के बाद सादा पेट्रोल भी सौ के पार पहुंच गया है। सादा पेट्रोल सबसे महंगा अनूपपुर जिले में है जहां कीमत सौ रुपये 31 पैसे प्रति लीटर हो गई है। कांग्रेस ने पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर तंज कसा है।

बताया गया है कि अनूपपुर के कोतमा में सबसे महंगा पेटेाल है। यहां दाम एक सौ रुपये 31 पैसे प्रति लीटर है। वहीं राजधानी में दाम 97 रुपये 86 पैसे है। मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि राज्य में अलग अलग स्थानों पर पेट्रोल के दाम अलग-अलग होने की वजह रिफायनरी से संबंधित स्थान की दूरी है। रिफायनरी से क्षेत्र तक पेट्रोल आने में जो खर्च होता है उसके आधार पर पेट्रोल के दामों पर भी असर पड़ता है। संभवत अनूपपुर में पेट्रोल विशाखापटनम की रिफायनरी से आता है और परिवहन पर खर्च ज्यादा होता होगा, इसलिए वहां दाम सबसे ज्यादा है।


ज्ञात हो कि राज्य में प्रीमियम पेट्रोल का दाम सौ को पहले ही पार कर चुका है। पेट्रोल की बढ़़ती कीमतों पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने तंज कसा है और कहा है, देश में रिकॉर्ड महंगा पेट्रोल, मध्यप्रदेश के अनूपपुर के कोतमा में 100.31 रुपये.! प्रदेश में सादा पेट्रोल शतक के पार, लगातार नौवें दिन दाम बढ़े, महंगाई चरम पर.. भाजपा सरकार में हर चीज में अव्वल प्रदेश..? पता नहीं कब सरकार जागेगी, कब करों में कमी कर जनता को राहत प्रदान करेगी?

उन्होंने आमजन से 20 फरवरी को प्रस्तावित स्वेच्छा से प्रदेश बंद के आह्वान को सफल बनाने की मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस के आव्हान पर 20 फरवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाकर इस मूल्यवृद्धि का विरोध करें।

–आईएएनएस


एसएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)