मप्र में अफसरों को 3 दिन वाहन पर पीली बत्ती लगाने की अनुमति

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 9 नवंबर (आईएएनएस)| अयोध्या की रामजन्म भूमि मामले को लेकर आज सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले फैसले के मद्देनजर राज्य सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को अपने वाहनों पर पीली बत्ती लगाने की अनुमति दी है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रदेश में कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तीन दिन- 9 नवबंर से 11 नवंबर तक के लिए प्रदेश के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स व पुलिस अधिकारियों के लिए पीली बत्ती के उपयोग की अनुमति दी गई।


सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)