मप्र में भाजपा निराश : कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 18 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा राज्य की कमलनाथ सरकार पर किए जा रहे हमलों और सरकार के गिर जाने के दावों का कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि राज्य भाजपा में निराशा है और उसी के चलते वह इस तरह के बयान दे रही है।

  भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा लगातार कमलनाथ सरकार के ज्यादा दिन न चलने की बात कही जा रही है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सोमवार को बयान जारी कर भाजपा नेताओं को जवाब दिया।


इस बयान में सलूजा ने कहा है कि लगातार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा के नेता उसे गिराने की बात करते हैं। यह उनकी हारी हुई मानसिकता और निराशा का प्रतीक है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता ऐसे बयान देकर पार्टी छोड़कर भाग रहे नेताओं, कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखना चाहते हैं। भाजपा नेता चाहे जितनी बयानबाजी कर लें मगर भाजपा में भगदड़ रुक नहीं सकती। पंगु और लंगड़ी भाजपा हो चुकी है। कांग्रेस की सरकार एक मजबूत सरकार है, वो पांच साल पूरे करेगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)