मप्र में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 26 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्य भर में प्रभात फेरियां निकल गईं और आजादी के तराने गूंज रहे हैं। राजधानी के लाल परेड मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

लाल परेड मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल पटेल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तंत्र की जिम्मेदारी को समझना और उसे पूरा करना सरकार का कर्तव्य है। मुझे विश्वास है कि नई सरकार प्रदेश को एक खुशहाल और तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ाने के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी।


उन्होंने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों के पोषण, बेरोजगारों को रोजगार देने के क्षेत्र में तेजी से काम करने की जरूरत बताई। उम्मीद जताई कि अगले पांच वषरें में सरकार इस दिशा मे तेजी से काम करेगी।

वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा और राज्य सरकार के मंत्रियों ने जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)