मप्र में निर्वाचन आयोग के ‘स्टेट आईकन’ अभिनेता वर्मा का आरएसएस से नाता : कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने राज्य निर्वाचन आयोग के स्टेट आईकन, रंगकर्मी और टी़ वी़ कलाकार राजीव वर्मा को निर्वाचन आयोग के प्रचार-प्रसार कार्य से तत्काल हटाने की मांग की है।

  कांग्रेस ने वर्मा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी संस्था संस्कार भारती का प्रांतीय अध्यक्ष बताया है।


कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पदस्थ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तोमर से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा है, “राजीव वर्मा संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष हैं, जो आरएसएस से जुड़ी संस्था है। इस नाते वह संघ की बैठकों में बराबर हिस्सा लेते रहते हैं। विशेष राजनीतिक विचारधारा से जुड़े होने के कारण उनके द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित करना निर्वाचन की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्हें निर्वाचन आयोग का स्टेट आईकन बनाया जाना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। लिहाजा राजीव वर्मा को इस जिम्मेदारी से तत्काल मुक्त किया जाए।”

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता शामिल थे।


कांग्रेस ने सीईओ से की गई शिकायत में कहा है, “इसी तरह के एक प्रकरण में इसके पहले प्रहलाद टिपाणिया को निर्वाचन आयोग द्वारा हटाया जा चुका है। टिपाणिया वर्तमान में देवास संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)