मप्र में निवेश लाने में मददगार होगी डावोस यात्रा : कमलनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 18 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में निवेश आए, यह सबसे बड़ी जरूरत है। उनकी डावोस यात्रा राज्य में निवेश लाने में मददगार होगी। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “कई बार डावोस गया हूं, पहले अलग-अलग मंत्रालयों के केंद्रीय मंत्री के तौर पर गया हूं। इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जा रहा हूं। यह दौरा राज्य में निवेश लाने के लिए है।”

उन्होंने आगे कहा, “राज्य में निवेश बड़ी आवश्यकता है, निवेशकों में मध्य प्रदेश के प्रति विश्वास हो। डावोस में देश और दुनिया के बड़े निवेशक आते हैं। राज्य में बीते दिनों कई निवेशकों का दौरा हुआ है, उनसे चर्चा भी हुई है। आने वाले एक-दो माह में यह बता पाऊंगा कि आने वाले एक साल में राज्य में कितना नया निवेश आएगा।”


स्विट्जरलैंड के डावोस में 22 से 25 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच (इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा राज्य के अधिकारियों का दल भी भाग लेने जा रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)