मप्र में पहले दो घंटों में 11 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 3 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का दौर जारी हैं। पहले दो घंटों में लगभग 11 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की जानकारी मिल रही है। वहीं कुछ स्थानों पर विवाद भी हुआ है, ग्वालियर व चंबल इलाके में तो कई स्थानों पर तनाव है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार बढ़ने लगी। पहले दो घंटों में 11 फीसदी से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकारी का उपयोग कर चुके थे। वहीं मतदान केंद्रों पर कतारें देखी जा रही हैं।


कोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम इंतजाम किए गए है। सैनिटाइजेशन, मास्क, तापमान मापक मशीन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)