मप्र में तेज धूप, धूल भरी आंधी चलने की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह तेज धूप निकली है। हालांकि, मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है।

राज्य में मौसम के मिजाज लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन तेज धूप की वजह से गर्म हवाएं झुलसा देने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राजस्थान में उठ रहे चक्रवात का असर मध्य प्रदेश पर पड़ रहा है, जिससे आगामी 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल, होशंगाबाद और भोपाल संभाग के कई स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।


गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23 डिग्री, ग्वालियर का 24.2 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 40.1 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)