मप्र मंे लव जिहाद के खिलाफ बनेगा कानून

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल 4 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाएगा। यह ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। मंत्रालय में चौहान ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और इसमें लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कही।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, प्रदेश में लव जिहाद एवं शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा। यह पूर्ण रूप से अवैध और गैर-कानूनी है। इसके खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा।


मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अपराधी तत्वों, विशेष रूप से बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में नियमित रूप से फॉलोअप किया जाए।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)