मप्र : मंत्री ने गरीब और अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली

  • Follow Newsd Hindi On  

इंदौर, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने गरीब और अनाथ बच्चों के साथ दिवाली पर्व मनाया। इतना ही नहीं, वह इन बच्चों को लेकर आलीशान होटल रेडिसन भी गए, जहां उन्हें खाना खिलाया। मंत्री पटवारी ने रविवार को मनावता की मिसाल पेश की।

बच्चे जब अपनी बस्ती और अनाथालय से बस में सवार होकर होटल पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। होटल की चकाचौंध उन्हें रोमांचित कर रही थी। इन बच्चों को पटवारी ने तरह-तरह के व्यंजन स्वयं परोसकर खिलाए।


पटवारी ने कहा, “दिवाली पर्व पर अनाथालय, गरीब बस्ती और दिव्यांग बच्चों के साथ खुशी बांटने के लिए होटल जाने पर बड़े आनंद की अनुभूति हुई है। वाकई जब हम किसी और के जीवन में खुशियों का दीप जलाने की कोशिश करते हैं तो उनकी प्रसन्नता हमें अभिभूत कर देती है।”

उन्होंेने कहा कि इंदौर में अनाथालय एवं गरीब बस्ती के बच्चों के साथ होटल रेडिसन में पर्व मनाते हुए बच्चों की खुशियों में रंग भरकर बड़ा आनंदित महसूस हुआ।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)