मप्र : मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

मुरैना (मप्र), 12 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहारीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि मौतें ज्यादा शराब पीने से हुई या शराब जहरीली थी।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को जिले के सुमावली और मानपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने से लेागों की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला शुरु हुआ। अब तक सुमावली में चार और मानुपर में सात लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर 11 लोगों की शराब पीने के कारण मौत हो चुकी है। वहीं बड़ी संख्या में लोग बीमार भी है, जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।


चंबल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मनोज शर्मा ने आईएएनएस से चर्चा करते हुए 11 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि मौत की वजह क्या है इसकी जांच हो रही है।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)