मप्र : पंचायत विभाग के संविदा कर्मियों का वेतन 8 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 24 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संविदा कर्मचारियों के मानदेय और पारिश्रमिक में आठ फीसदी की वार्षिक वृद्घि की गई है। इससे लगभग आठ हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। प्ांचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शुक्रवार को जारी आदेश में बताया कि विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों में संविदा कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं। उनके मानदेय और पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी को वित्त विभाग के अभिमत पर सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है।

सरकार और कर्मचारी वर्ग के बीच मध्यस्थता निभाने वाले कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर ने बताया, “पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संविदा कर्मचारियों को इस निर्णय से आठ फीसदी की वेतनवृद्घि मिलेगी। इससे लगभग आठ हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।”


आदेश के अनुसार, संविदा कर्मचारियों के मानदेय में एक अप्रैल, 2018 से तीन फीसदी और एक जनवरी, 2019 से पांच फीसदी की वृद्घि होगी। इस तरह कुल आठ फीसदी वार्षिक वेतनवृद्घि होगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)