मप्र : शिवपुरी में हंगामा करने पर थानेदार निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

शिवपुरी, 9 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिलें में एक थाना प्रभारी ने जमकर हंगामा किया और व्यापारी से अभद्रता की। आरोप है कि थाना प्रभारी नशे में था। इस मामले के सामने आने पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

बताया गया है कि भौंती थाने के प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने सोमवार की रात को कस्बे में जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। आरोप है कि थाना प्रभारी ने व्यापारियों से अभद्रता की, इसकी शिकायत धर्मेंद्र गुप्ता ने पुलिस से की।


शिकायतकर्ता धमेंद्र गुप्ता के अनुसार, थाना प्रभारी ने बाजार में हंगामा किया, इस दौरान उनका लल्लन छिरौलिया से विवाद हो गया। जब लल्लन का छोटा भाई धमेंद्र छिरौलिया बीच-बचाव करने पहुंचा तो थानेदार ने उसके साथ मारपीट कर दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि भौंती थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार को निलंबित कर दिया है।

–आईएएनएस


एसएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)