मप्र : शिवपुरी में मुर्गे ने बच्ची को काटा, मामला थाने पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

शिवपुरी, 3 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मुर्गे द्वारा बच्ची को काट लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो मुर्गे सहित मालिक को भी तलब किया गया। बाद में मामला आपसी समझौते से निपट गया।

मामला शनिवार का है, जब फि जिकल थाना क्षेत्र में रितिका नाम की बच्ची को खेलते समय मुर्गे ने काट लिया। इस घटना की जैसे ही जानकारी रितिका के परिजनों को हुई वे बेटी को लेकर थाने पहुंच गए।


थाने में मौजूद पुलिस कर्मी रचना राणा ने मुर्गा मालिक पप्पू जाटव को बुलाया। पप्पू मुर्गे को लेकर थाने पहुंचा।

थाने में मौजूद लोगों का कहना है कि मुर्गे को थाने लाए जाने की सूचना पर पप्पू की पत्नी भी रोते बिलखते थाने पहुंची और मुर्गे को वापस देने की मांग की और कहा कि, अगर सजा देना भी है तो मुर्गे को नहीं उसे दी जाए। साथ ही भरोसा दिलाया कि अब उसका मुर्गा सड़क पर नहीं घूमेगा।

थाने में तैनात रचना राणा के अनुसार, दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। पप्पू को उसका मुर्गा सौंप दिया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)