मप्र संकट : दिल्ली में भाजपा नेताओं की ताबड़तोड़ बैठकें

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में सोमवार को होने वाले शक्ति परीक्षण को देखते हुए दिल्ली में रविवार को राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है। सुबह से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेताओं की बैठक चल रही है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शामिल हुए।

सूत्र ने बताया कि इसके बाद ये सभी नेता अमित शाह के घर पहुंचे, लेकिन शाह को कश्मीर से आए एक प्रतिनिधिमंडल से गृह मंत्रालय में मिलना था, लिहाजा यहां नेताओं की संक्षिप्त मुलाकात हुई।


शाह से मुलाकात बाद सभी नेता सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के घर पहुंचे। माना जा रहा है कि तुषार मेहता के घर मध्यप्रदेश में जारी राजनीतिक हालात के कानूनी पहलुओं पर विचार किया गया। तुषार मेहता के 10 अकबर रोड स्थित आवास पर लगभग एक घंटे बैठक हुई।

सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं की एक बार फिर से अमित शाह के घर बैठक हो सकती है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)