मप्र : ठंड के चलते इंदौर के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी

  • Follow Newsd Hindi On  

 इंदौर, 28 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। इसी के चलते मंगलवार को इंदौर के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

  राज्य में बीते दो दिनों से सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है और कई जिलों का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इंदौर जिला प्रशासन ने ठंड के बढ़े असर के चलते मंगलवार को सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।


जिला शिक्षाधिकारी द्वारा सोमवार को जारी आदेश में बताया गया है, तापमान में आ रही लगातार गिरावट के चलते मंगलवार को जिले के सभी प्राथमिक व माध्यमिक सरकारी व अशासकीय विद्यालयों में मंगलवार को विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)