मप्र विधानसभा का सत्र आज से, विधानसभाध्यक्ष का इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 24 मार्च (आईएएनएस) मध्य प्रदेश में सत्ता के बदलाव के साथ ही आज से विधानसभा का चार दिवसीय सत्र बुलाया गया है। नए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विधानसभा में विश्वासमत साबित करेंगे। वहीं विधानसभाध्यक्ष एन पी प्रजापति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । कमल नाथ सरकार के अल्पमत में होने के चलते इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को अपने दल का नेता चुना और चौहान ने सोमवार की रात को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। आज से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र के पहले दिन चौहान को अपनी सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करना होगा।

वहीं सत्ता बदलाव के बाद विधानसभाध्यक्ष एन पी प्रजापति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रजापति ने विधानसभा उपाध्यक्ष केा अपना इस्तीफा भेजा है। त्यागपत्र में प्रजापति ने लिखा है कि, नैतिकता के आधार पर विधानसभाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।


विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विधानसभा का चार दिवसीय यह सत्र आज से 27 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सत्र की अधिसूचना देर रात को जारी की गई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)