मप्र विधानसभा सत्र 16 मार्च से ही (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 13 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र तय तारीख 16 मार्च से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय ने सत्र की तारीख बढ़ाने की खबरों का खंडन किया है। विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति के नाम से संचालित कथित ट्वीटर हैंडल से शुक्रवार को कहा गया था कि कोरोनावायरस के चलते मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 26 मार्च तक स्थगित किया जा रहा है। बाद में इस संदेश को ट्वीटर हैंडल से हटा दिया गया।

विधानसभा सचिवालय के उपसचिव हरीश श्रीवास ने आईएएनएस को बताया कि अभी तक विधानसभा सत्र की तारीख नहीं बढ़ाई गई है। उन्होंने कथित ट्वीट के बारे में भी कुछ नहीं कहा। यानी विधानसभा का सत्र पूर्व निर्धारित तिथि 16 मार्च से ही शुरू होगा।


ज्ञात हो कि विधानसभा का बजट सत्र पहले से ही 16 मार्च से शुरू होना तय था। लेकिन कोरोनावायरस को लेकर विधानसभा सत्र की तारीख बढ़ाने के कथित ट्वीट ने सियासी गलियारों में माहौल गरमा दिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)