मप्र विधानसभाध्यक्ष पद पर गिरीश गौतम निर्विरोध निर्वाचित

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 22 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो गया है। विधानसभा का अध्यक्ष गिरीश गौतम को निर्विरोध चुना गया है। गौतम ने रविवार को नामांकन दाखिल किया था।

राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरु होते ही सबसे पहले विधानसभाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने देवतालाब से भाजपा विधायक गौतम को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने पहले ही कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार न उतारने का ऐलान किया था। गौतम निर्विरोध निर्वाचित हो गए। गौतम को मुख्यमंत्री चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ आसंदी तक ले गए। साथ ही बधाई भी दी।


राज्य विधानसभा का बजट सत्र केरोना महामारी के बीच हो रहा है, इसलिए तमाम एहतियात बरतते हुए यह सत्र आहूत किया जा रहा है। यह सत्र सोमवार से शुरु हो गया ओर 26 मार्च तक चलेगा। यह सत्र कुल 33 दिन का होगा और 23 बैठकें होंगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय और अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)