मरे को शंघाई मास्टर्स के लिए मिला वाइल्डकार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  

शंघाई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे को आगामी शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट के लिए वाइल्डकार्ड दिया गया है। जनवरी में 32 वर्षीय मरे के पांव की सर्जरी हुई थी और वह 23 सितंबर से झुहाई में शुरू होने वाले एटीपी टूर में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, वह छह से 13 अक्टूबर के बीच होने वाले शंघाई मास्टर्स में खेलेंगे।

टूर्नामेंट की वेबसाइट ने मरे के हवाले से बताया, “मैं शंघाई में वापसी करने के लिए उत्सुक हूं। एक ऐसा टूर्नामेंट जहां मुझे पहले भी सफलता मिली है। मैंने अखिरी बार 2016 में इसमें हिस्सा लिया था।”


मरे ने कहा, “टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड देने के लिए धन्यवाद। वापसी की प्रक्रिया जारी रखने और चीन में अधिक टेनिस खेलना बहुत अच्छा है। शंघाईएक बेहतरीन शहर है और मैं यहां बहुत सहज महसूस करता हूं। यहां के प्रशंसक भी बहत समर्थन देते हैं।”

मरे ने चार बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई और तीन बार खिताब अपने नाम किया है। वह और नोवाक जोकोविक किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा बार फाइनल में पहुंचे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)