मर्सिडीज ट्रॉफी गोल्फ : सिंघवी, उन्नीकृष्णनन नेशनल फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 17 जनवरी (आईएएनएस)| एफआर सिंघवी और राजीन उन्नीकृष्णनन ने गुरुवार को बेंगलुरू चरण के दूसरे दिन मर्सिडीज ट्रॉफी नेशनल फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सिंघवी और उन्नीकृष्णनन ने क्रमश: 69.2 और 72 का स्कोर किया।

पुणे के ओक्सफोर्ड गोल्फ रिसोर्ट में 27 से 29 मार्च के बीच होने वाले फाइनल्स में जाने के लिए छह क्वालीफायर होंगे।


जीतने के बाद सिंघवी ने कहा, “यह काफी संगठित टूर्नामेंट है और मैं इसके फाइनल्स के लिए तैयार हूं।”

वहीं उन्नीकृष्णनन ने कहा, “मुझे मेरी उपलिब्ध पर गर्व है। मैं निश्चित तौर पर फाइनल्स में हिस्सा लूंगा।”

इस दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और प्रेस्टीज गोल्फशायर पर अपनी गोल्फ स्कील्स आजमाईं।


अर्जुन मलिक को उनके 75 के स्कोर के कारण ग्रोस विनर ऑफ द डे चुना गया। दूसरे दिन कुल 110 गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बाकी के दो क्वालीफिकेशन में 108 गोल्फ खिलाड़ी और हिस्सा ले रहे हैं।

मर्सिडीज ट्रॉफी का 19वां संस्करण बेंगलुरू के बाद मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ में भी खेला जाएगा जबकि फाइनल में पुणे में खेला जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)