मुझ पर भी ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना लगा था : गडकरी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| नए संशोधित मोटर वाहन अधिनियम (एमवीए) का जोरदार तरीके से बचाव करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कबूल किया कि उन पर भी बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना लगाया गया था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 2.0 सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया से बातचीत में गडकरी ने कहा, “लोग भारी जुर्माने को लेकर शिकायत कर रहे हैं..यहां तक कि मुझ पर भी बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ओवरस्पीडिंग को लेकर जुर्माना लग चुका है, क्योंकि कार मेरे नाम पर रजिस्टर्ड है।”

मंत्री ने दुर्घटनाओं को कम करने और सड़कों पर लोगों को सुरक्षित करने के लिए कड़े जुर्माना लगाने के पक्ष में राय जाहिर की। इसके अलावा उन्होंने इससे पारदर्शिता, अनुशासन व भ्रष्टाचार कम होने की भी बात कही।


गडकरी ने एमवीए के महत्व पर कहा, “अब नए एमवीए के तहत सड़क के ठेकेदारों व वाहन निर्माताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा..हर साल करीब पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें 1.5 लाख लोग मरते हैं और दो से तीन लाख लोग पंगु हो जाते हैं।”

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने एमवीए, 2019 के नए प्रावधानों को अधिसूचित किया है, जो ज्यादातर राज्यों में एक सितंबर को प्रभावी हो गया। इसमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना व कठोर दंड लगाए जाने का प्रावधान है।

सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर गडकरी ने कहा कि यह खराब सड़क व ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की वजह से है और सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर 786 ‘ब्लैक स्पॉट’ या खतरनाक जगहों को सही करने के लिए 14,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)