मुख्य निर्वाचन कार्यालय में व्यय निगरानी प्रकोष्ठ गठित

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिमला, 22 जनवरी (आईएएनएस)| निर्वाचन विभाग के शिमला स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय में चुनाव आयोग से समन्वय व चुनावी व्यय पर निगरानी के लिए एक व्यय निगरानी प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है।

  निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां कहा, “प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव व्यय से संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण, राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों का अनुश्रवण करेगा और जिला निर्वाचन अधिकारियों और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय भी स्थापित करेगा।”


विभाग की तरफ से जारी बयान के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)