मुक्केबाज आमिर खान ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज भी कश्मीर विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने ‘कश्मीरी अवाम के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए’ मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के इलाके का दौरा किया।

  नियंत्रण रेखा से तीन किलोमीटर पहले चखोटी नाम की जगह तक उनकी इस यात्रा का प्रबंध पाकिस्तानी सेना ने किया और उन्होंने इसके लिए पाकिस्तानी सेना का आभार जताया।


पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि उनकी यह ‘मानवीय यात्रा शांति के लिए आवाज उठाने के लिए है।’

लंदन से पाकिस्तान पहुंचे खान ने कहा, “लोगों पर जुल्म हो रहा है। मैं यह सब ब्रिटेन में टीवी पर देख रहा था। मैं इस पर चुप नहीं रह सकता। मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा।”

ऐसा लग रहा है कि कश्मीर मामले में ‘एकजुटता’ दिखाने के लिए एलओसी की यात्रा करने का एक नया फैशन पाकिस्तान में निकला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भी कहा है कि वह ‘कश्मीर मामले में एकजुटता दिखाने के लिए एलओसी की यात्रा करेंगे।’


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)