मुक्केबाजी : अमित पंघल, संजीत ने फ्रांस में जीता स्वर्ण पदक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता भारत के मुक्केबाज अमित पंघल (52 किलो) और संजीत (91 किलो) ने कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। दोनों ने फ्रांस के नांतेस में हो रहे अलेक्सिस वेस्टाइन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।

वेबसाइट-देल्हीलेट्सप्ले डॉट कॉम (डीएलपी) के मुताबिक एशियाई खेल चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेल रजत पदक विजेता अमित ने अमेरिका के रेने अब्राहम को शुक्रवार की रात हुए मुकाबले में 3-0 से हराया। इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता संजीत ने फ्रांस के सोहेब बूफिया को मात दी।


भारत के लिए स्वर्ण जीतने के बाद अमित पंघल ने डीएलपी से बातचीत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने अपना यह पदक अपने कोच अनिल धनकर को समर्पित किया।

अमित ने कहा कि वह चाहते हैं कि अनिल धनकर उनके साथ ओलंपिक तक रहे। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि अमित ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से पिछले दिसंबर को अनुरोध किया था कि उनके कोच अनिल धनकर को उनके साथ रहने की अनुमति दी जाए।

किंतु अभी तक उनकी बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। अमित ने कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं वे अपने कोच अनिल धनकर की बदौलत है। अमित ने आशा जताई है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया उनकी कही हुई बात पर संज्ञान लेगी और कैंप में उनके कोच अनिल धनकर को भी अनुमति दी जाए।


बहरहाल, रजत पदक विजेता आशीष कुमार ने 75 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीता जब उनके प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के जोसेफ जेरोम हिक्स चोट के कारण फाइनल नहीं खेल सके। एशियाई रजत पदक विजेता कविंदर बिष्ट (57 किलो) को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा जो सैमुअल के से 2-1 से हार गए।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)