मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के आयोजन स्थल में बदलाव

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| चीन के वुहान में अगले महीने होने वाले मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है। चीन में फैले कोरोनावायरस के कारण यह बदलाव किया गया है। जापानी समाचार एजेंसी क्योडो की रिपोर्ट के अनुसार, मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट का आयोजन तीन से 13 फरवरी तक चीन के वुहान शहर में होना था।

अतंर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि अब वह इस टूर्नामेंट का आयोजन कब और कहां करेगा।


चीन में जारी कोरोनावायरस के कारण अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 440 लोगों के अंदर इसके संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)