मुंबई में चॉल के मलबे से 12 लोगों को निकाला गया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। मुंबई के कांदिवली इलाके में रविवार को एक तीन मंजिला चॉल के ढहने से कई लोग दब गए हैं, जिनमें से अब तक कम से कम 12 लोगों को निकाला जा चुका है।

अधिकारियों ने इस हादसे की सूचना दी।


बृहन्मुंबई महानगरपालिका आपदा प्रबंधन के मुताबिक, कांदिवली वेस्ट के लालजीपाड़ा में स्थित दीपज्योति चॉल का एक हिस्सा ढह गया है। सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ, लोग उस वक्त नींद में थे।

मुंबई अग्निशमन दल और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची हुई है।

मलबे के ढेर में लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर राहत व बचाव अभियान को संचालित किया जा रहा है।


चॉल का पश्चिमी हिस्सा ढह गया है, सात लोग इसके पूर्वी हिस्से में फंसे हुए थे, जिन्हें राहत दलों द्वारा कटर से लोहे के ग्रिल को काटकर बाहर निकाला गया।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)