मुंबई पुलिस को रानी का सलाम

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने एक नए गीत ‘रख तू हौसला’ के माध्यम से मुंबई पुलिस के जज्बे को सलाम किया है और कहा है कि उनकी बहादुरी, बलिदान और सेवा को आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा।

रानी को कोरोनावायरस महामारी के बीच लोगों से शांत रहने की अपील करने के लिए मुंबई पुलिस फाउंडेशन द्वारा एक नेक पहल में शामिल किया गया है।


उन्होंने कहा, “दुनिया कोरोनावायरस के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही है। इस मुश्किल घड़ी में जो लोग इस आपदा का मुकाबला वीरता के साथ कर रहे हैं, वे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, बहादुर जवान, पुलिस बल जैसे हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, जो हमें सुरक्षा प्रदान करने के चलते अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “एक मुंबईकर होने के नाते, मैं मुंबई पुलिस फाउंडेशन और उनके परिवार वालों को उनके साहस और बलिदान के लिए तहे दिल से शुक्रिया कहती हूं, जिसका उन्होंने इस असाधारण समय में प्रदर्शन किया है। उनकी बहादुरी, बलिदान और सेवा को आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा।”

रानी ने इस गाने के वीडियो में एक सशक्त संदेश भी दिया है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)