मुंबई : रेलवे उपनगरीय ट्रेन सेवा शुरू करने को तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार के सभी यात्रियों के लिए उपनगरीय रेलवे को खोलने के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे ने योजना को लागू करने के लिए ज्यादा जानकारी मांगी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता सुमित ठाकुर और मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा है कि वे राज्य सरकार के साथ मिलकर इस संबंध में व्यवधानों को समाप्त करने के संबंध में बात करेंगे, क्योंकि यात्री 1 नवंबर से सभी लोकल ट्रेनों को खोले जाने का दबाव बना रहे हैं।


औसत तौर पर देखें, तो करीब 85 लाख यात्री रोजाना आधार पर 3200 ट्रेन सेवाओं का उपयोग करते हैं।

मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) 157 स्टेशनों को मिलाकर 390 किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसमें मुंबई के मशहूर डब्बावालों से लेकर रोज घर से ऑफिस जाने वाले यात्रा करते हैं।

–आईएएनएस


आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)