मुंबई रणजी ट्रॉफी में बतौर सलामी बल्लेबाज चुने गए रहाणे, शॉ

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई रणजी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज जगह मिली है।

  मुंबई की टीम अगले सप्ताह बड़ौदा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 41 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली मुंबई नौ दिसंबर को वडोदरा में यह मैच खेलेगी।


टीम की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के जिम्मे है वहीं विकेटकीपर आदित्य तारे को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

रहाणे इस समय अच्छी फॉर्म में हैं और वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट में लगातार रन कर रहे हैं। वहीं शॉ ने आठ महीने के प्रतिबंध के बाद वापसी की है। शॉ की कोशिश अपनी पुरानी फॉर्म में लौटने की होगी।

टीमें : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उप-कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, जय बिष्टा, शुभम रंजन, आकाश पारकर, सरफराज खान, शम्स मुलानी, विनायक भोइरे, शशांक अर्तादे, शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी और एकनाथ केरकर।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)