मुरादाबाद दुर्घटना : मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है।

मुआवजा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिया जाएगा।


शनिवार सुबह करीब 8.10 बजे कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर एक मिनीबस और ट्रक के बीच टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है.. गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।


–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)