मूर्तियों को तोड़कर, आप महापुरुषों की महानता को कम नहीं कर सकते : प्रियंका

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के जालौन में महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य में संलिप्त लोग इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी हिला-डुला नहीं सकते। जालौन के गांधी इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह महात्मा गांधी की एक मूर्ति को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया।

प्रियंका ने ट्विटर पर घटना के संबंध में रोष जताते हुए कहा, “कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में बी.आर. अंबेडकर की मूर्ति को कुछ अज्ञात तत्वों ने तोड़ दिया था। अब जालौन में गांधीजी की मूर्ति को तोड़ दिया गया है।”


उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “मूर्ति तोड़ने वाले कायरों, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के इन महापुरुषों अपमान करते हो। लेकिन तुम इन महापुरुषों की मूर्तियों पर हमला करके इनकी महानता का एक अंश भी हिला-डुला नहीं सकते।”

कांग्रेस नेता के अनुसार, इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)