मुस्लिम महिलाओं पर टिप्पणी के लिए भाजपा विधायक ने माफी मांगी

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 2 अगस्त (आईएएनएस)| ओडिशा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उप नेता विष्णु चरण सेठी ने शुक्रवार को मुस्लिम महिलाओं पर की गई अपनी टिप्पणी पर खेद प्रकट किया और माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि गुरुवार को दिए गए उनके बयान का मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

सेठी ने विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्रो से आग्रह किया कि वह उनके बयान को विधानसभा की कार्रवाई से निकाल दें।


बाद में पात्रो ने उनके बयान के आपत्तिजनक हिस्से को सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया। उन्होंने मीडिया से इस टिप्पणी को प्रकाशित या प्रसारित नहीं करने के लिए भी कहा।

पात्रो ने कहा, “आपत्तिजनक हिस्से को हटाया जाता है। मीडिया इसे (टिप्पणी को) रिपोर्ट नहीं कर सकता। हालांकि, वह सेठी की क्षमायाचना और मेरे द्वारा टिप्पणी को हटाए जाने के आदेश को दिखा सकता है।”

तीन तलाक विधेयक के समर्थन में गुरुवार को कई रिपोर्ट का हवाला देते हुए सेठी ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं पर विवादित बयान दिया था।


इसके बाद गुरुवार को बयान को लेकर कांग्रेस सदस्यों और बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा हंगामा किए जाने के बाद कई बार सदन को स्थगित करना पड़ा था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)