म्यांमार : अदालत रॉयटर्स के पत्रकारों की अपील पर सुनवाई करेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

यांगून, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| म्यांमार की एक अदालत औपनिवेशिक युग के एक कानून के उल्लंघन के आरोपों में जेल में बंद रॉयटर्स के दो पत्रकारों की अपील पर इस महीने के अंत में सुनवाई करेगी। पत्रकारों पर देश में रोहिंग्याओं की हत्या की जांच के दौरान इस अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप है। उनके वकीलों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

32 वर्षीय पत्रकार वा लोन और 28 वर्षीय पत्रकार क्वाय सो ओ का प्रतिनिधित्व कर रही कानूनी टीम का हिस्सा वकील थान जॉ औंग ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि अपील पर सुनवाई 24 दिसंबर से शुरू होगी।


पत्रकारों को 12 दिसंबर 2017 की रात को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से मिले दस्तावेजों के बारे में उन्होंने कहा था कि उन्हें यह दस्तावेज पुलिस के दो अधिकारियों ने सौंपे थे।

संवाददाता रखाइन राज्य के इन्न डिन्न गांव में मुस्लिम अल्पसंख्यक रोहिंग्या के नरसंहार की जांच कर रहे थे। नरसंहार के लिए म्यांमार के सात जवानों को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

अधिकारियों ने पत्रकारों पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के अंतर्गत रखाइन में सैन्य अभियान को लेकर गोपनीय दस्तावेज हासिल करने का आरोप लगाया था।


यांगून की एक अदालत ने तीन सितंबर को पत्रकारों को दोषी ठहराया था और दोनों को सात-सात साल की जेल की सजा सुनाई थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)