नाबालिग से यौन शोषण मामले में गोवा स्विमिंग टीम का कोच बर्खास्त

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| गोवा के मुख्य स्विमिंग कोच सुरजीत घोष को एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन शोषण करने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कोच को लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है।

स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दिगंबर कामत ने गुरुवार को पुष्टि की कि ट्विटर पर वीडियो के सामने आने के बाद घोष को बर्खास्त कर दिया गया है।


कामत ने आईएएनएस से कहा, “हमने वीडियो के अधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।”

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, घोष ने अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग प्रतियोगिताओं में कुल 12 पदक जीते हैं। उन्होंने 1984 में हांगकांग में हुए एशियन स्विमिंग चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीता था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)