नडाल ने रोम में जीता 34वां मास्टर्स खिताब

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 20 मई (आईएएनएस)| स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफाल नडाल ने रविवार को यहां सर्बिया के वर्ल्ड नम्बर-1 नोवाक जोकोविक को हराते हुए इटेलियन ओपन खिताब जीत लिया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक जोकोविक पर 6-0, 4-6, 6-1 से जीत दर्ज करने वाले नडाल ने अपने करियर का 34वां एटीपी खिताब जीता।


इस जीत के साथ वर्ल्ड नम्बर-2 नडाल ने मास्टर्स 1000 खिताब जीतने के मामले में जोकोविक (33) की बराबरी कर ली है।

यह इटेलियन ओपन में नडाल का नौवां खिताब है। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक नया रिकार्ड है।

मुकाबले के बाद नडाल ने कहा, “मैं इस जीत के काफी खुश हूं। मैंने अच्छा खेल दिखाया। मैं यहां के हर पल का लुत्फ ले रहा हूं।”


नडाल और जोकोविक के बीच यह अब तक का 54वां मैच था। नजाल ने 28 मैच जीते हैं जबकि जोकोविक ने 26 बार जीत हासिल की है। इस तरह नडाल ने जोकोविक को हराते हुए इस सीजन का अपना पहला खिताब जीता।

रोम में नडाल की जोकोविक पर यह पांचवीं जीत है। तीन बार जोकोविक जीते हैं। यहां फाइनल में नडाल और जोकोविक पांच बार भिड़े हैं और तीन बार नडाल की जीत हुई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)