नए ई-कॉमर्स नियमों से ई-टेलर्स होंगे प्रभावित : फ्लिपकार्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| सरकार द्वारा बुधवार को अपनी नीति में किए गए बदलाव की घोषणा का ई-कॉमर्स क्षेत्र पर दीर्घकालिक असर पड़ेगा। प्रमुख ई-टेलर फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को यह बातें कही।

कंपनी ने आईएएनएस को एक ई-मेल में बताया, “सरकार द्वारा बुधवार को अपनी नीति में किए गए बदलाव की घोषणा का ई-कॉमर्स क्षेत्र और इसके समूचे पारिस्थितिकी तंत्र पर दीर्घकालिक असर पड़ेगा, जो कि अभी उभरता हुआ क्षेत्र है।”


प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में किए गए बदलाव से ई-कॉमर्स और ऑफलाइन व्यापारियों के लिए एक जैसा अवसर प्रदान करने की परिकल्पना की गई है। देश के खुदरा बाजार में 90 फीसदी हिस्सेदारी ऑफलाइन ट्रेडर्स की है।

फ्लिपकार्ट ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए एक परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से एक व्यापक बाजार संचालित ढांचा विकसित किया जाए।”

कंपनी ने कहा, “एक दशक के अंतराल में, ई-कॉमर्स उद्योग ने ग्राहकों के विक्रेता और स्थानीय विनिर्माताओं के साथ जुड़ने के तरीकों में क्रांति ला दी है, जिससे दोनों को और देश को जबरदस्त लाभ हो रहा है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)